चौमुखा नगर पंचायत में एक मजदूर की पिटाई और उसकी बाइक तोड़ने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायल मजदूर की पत्नी की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। कैंपियरगंज थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।