श्योपुर: किसानों की फसल नुकसान पर कांग्रेस का प्रदर्शन, नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
श्योपुर। हाल ही में जिले में आई अतिवृष्टि और तूफानी हवाओं से किसानों की धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को दोपहर 02 बजे जिला कांग्रेस कमेटी श्योपुर ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मांगीलाल बैरवा (फौजी) ने किया।