रामनगर: नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को हाईडिल गेट चिलकिया से गिरफ्तार किया गया
कुछ दिन पूर्व एक नाबालिक छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर 4 आरोपियों के खिलाफ पास्को के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की थी, दिन शनिवार को 7 बजे कोतवाल सुशील कुमार ने बताया वही पुलिस ने मुख्य आरोपी फरमान तथा उसके साथी जीशान एवं शोएव निवासी चिलकिया को गिरफ्तार किया गया है।