ईचागढ़: गौरंगकोचा से ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय तक कुड़मी जाति को एसटी में शामिल नहीं करने को लेकर संयुक्त आदिवासी संगठन का प्रदर्शन
ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गौरांगकोचा में शनिवार दोपहर 2 बजे संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के बैनर तले कुड़मी/कुरमी समुदाय के अनुसूचित जनजाति मांग के खिलाफ रैली निकला।रैली प्रखंड कार्यालय पहुंचा तथा बीडीओ एकता वर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें बताया गया है कि कुड़मी/कुरमी जाति को एसटी सूची में शामिल नहीं करने।