कोंडागांव: फरसगांव में KV जनरल के संचालक ने दीपावली के अवसर पर राज मिस्त्रीयों, पेंटरों, कारपेंटरों और प्लंबरों को बांटे उपहार
कोंडागांव जिले के फरसगांव नगर में स्थित के.वी. जनरल स्टोर के संचालक मोहम्मद फिरोज मेमन ने दीपावली के अवसर पर क्षेत्र के राज मिस्त्रीयों, पेंटरों, कारपेंटरों और प्लबरों को उपहार देकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मोहम्मद फिरोज मेमन सोमवार को 10 बजे कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है और सभी को एक दूसरे के साथ खुशियाँ बांटनी चाहिए।