डुमरी पैक्स परिसर में सोमवार को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन डीएसओ गुलाम समदानी व डीसीओ अश्विनी कुमार झा ने किया। डीएसओ ने इस संबंध में जानकारी अपराह्न करीब 3:30 बजे दी गई। सरकार 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी। गिरिडीह जिले के 58 पैक्सों में आज केंद्र खुले।