संडीला: अतरौली के राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहुती में आयोजित हुआ कैरियर मेला
Sandila, Hardoi | Nov 10, 2025 अतरौली के राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहुती में आयोजित कैरियर मेले में अतिथियों ने अनुभवों को साझा करते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।पंडित दीनदयाल मॉडल कॉलेज खसरौल के प्रधानाचार्य पीईएस राम सुजान मिश्रा ने शैक्षणिक कार्यकाल को साझा करते हुए कहा कि जो मेहनत करेगा वह एक दिन बड़े मुकाम तक पहुंचेगा।