बांधवगढ़: उमरिया चेतगंज में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, मोटरसाइकिल से जा रहा था घर
31 अक्टूबर शुक्रवार समय 12 बजे जिला कोतवाली द्वारा जानकारी में बताया गया की पप्पू सिंह पिता सुरेंद्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी चेतगंज जो बीते 30 अक्टूबर को निगहरी से बाजार करके अपने मोटरसाइकिल से गांव जाते वक्त पीछे से पिकअप ने मारी जबरदस्त होकर युवक की घटना स्थल पर मौत शव का पीएम कर  परिवार वालों को सौंप दिया गय मर्म क्रमांक 114/ 25 धारा क्रमांक 194 bnssके,