बड़ौत: बिनौली-तेड़ा रोड पर सड़क पर दौड़ रही बाइक पर टूटकर गिरा पेड़ का हिस्सा, पीछे बैठा युवक घायल, घटना CCTV में कैद
Baraut, Bagpat | Sep 16, 2025 मंगलवार शाम करीब 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार बिनौली-तेड़ा रोड पर चलते हुए बाइक सवारों पर अचानक सड़क किनारे खड़े पेड़ का भारी हिस्सा टूटकर गिर पड़ा। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। बैकसीट पर बैठे युवक के सिर में चोट आई है, हालांकि दोनों सवार cबाल-बाल बच गए। वहां मौजूद लोगों की चीख निकल गई। गनीमत रही कि बाइक सवार सिर्फ चोटिल हुए, वरना हादसा जानलेवा था।