मुगलसराय: नंबर 02 हनुमान नगर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, दुर्गंध आने पर परिजनों ने तोड़ा दरवाजा
मुगलसराय के कुड़ा बाजार चौकी अंतर्गत वार्ड नंबर 02 हनुमान नगर में एक 35 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक का शव रविवार दोपहर 12 बजे को उसके घर में मिला, जो लगभग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अरविंद उर्फ झगड्डु के रुप में हुई है।