शिवपुरी: ऑपरेशन मुस्कान के तहत सिरसौद थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को परिजनों से मिलवाया
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुई 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।मानपुर गांव निवासी फरियादी ने 13 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी स्कूल समय पर घर नहीं लौटी और आशंका जताई गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक टीम।