बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के राईस मिलर्स को धान निकासी नहीं करने की दी हिदायत गोदामों में अवैध रूप से भंडारित धान के भौतिक सत्यापन करने के संबंध में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में जांच दल द्वारा स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम बरखेड़ा में दो कृषि फर्मों की जांच कर कुल 846 क्विंटल धान जब्त की गई साथ ही राइस मिल का भी निरीक्षण किया