सेवढ़ा: दतिया: रतनगढ़ माता मंदिर में नवरात्रि मेले के 8 दिनों में 9 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Seondha, Datia | Sep 30, 2025 रतनगढ़ माता मंदिर पर नवरात्रि मेंले में 8 दिन में 9 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए भी 2 लाख से अधिक भक्तों ने मंदिर पर पहुंचकर दर्शन किये है दतिया एसपी सूरज कुमार वर्मा दतिया कलेक्टर सस्पिल वानखेडे ने मंदिर पहुंचकर माता रानी एवं कुमार बाबा के दर्शन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं सेवडा एसडीएम अशोक अवस्थी ने 5: बजे जानकारी देतेबताया