बालूमाथ: बड़का बालूमाथ मुहल्ले में तारपीन तेल पीने से नवजात बच्चे की मौत, परिजनों का बुरा हाल
बड़का बालूमाथ मुहल्ले में रविवार दोपहर 12 बजे पेंट में मिलाये जाने वाले तारपीन तेल पीने से एक 20 माह के बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ गंजू के घर में दीपावली को लेकर साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य किया जा रहा था कि ईसी बीच उसके पुत्र रितिक राज 20 माह ने गलती से घर में रखा तारपीन तेल को पानी समझकर पी लिया । जिससे बच्चे की सांस अटकने लगी।