कुलपहाड़: कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिला सुरक्षा और साइबर जागरूकता अभियान
कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के सभी थानों की मिशन शक्ति टीमों ने रविवार को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं को आत्मरक्षा, सुरक्षा अधिकारों तथा साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रमों में ‘गुड टच बैड टच’ की पहचान, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और महिला अपराधों से बचाव पर उपयोगी सुझाव दिए गए। साथ ही साइबर अवेयरनेस कैम्पेन” के तहत लोगों को जागरूक किया।