ताखा: ऊसराहार में सफाई व्यवस्था बदहाल, गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा, ग्रामीण परेशान
Takha, Etawah | Oct 30, 2025 *ऊसराहार में सफाई व्यवस्था बदहालः गंदगी से संक्रामक बीमारियों का खतरा ग्रामीण परेशान* आपको बताते चले आज दिन गुरुवार दोपहर समय करीब 2 बजे देखा गया तो ताखा क्षेत्र के कस्बा ऊसराहार स्थित मोहरी ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था बदहाल है। यहां जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियां कूड़े-कचरे से बजबजा रही हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।