सिकटा: बलथर थाना क्षेत्र में हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
बलथर थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गौरतलब है कि दिनांक 7 जुलाई 2025 को भौरा रेलवे ढाला के समीप रेलवे पटरी के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था।