डेहर: जडोल पंचायत के चहड़ी गांव में मूसलधार वर्षा से पिता का मकान ध्वस्त, बेटे के घर में पड़ी दरारें, राहत की लगाई गुहार
Dehar, Mandi | Sep 19, 2025 ग्राम पंचायत जडोल के चहड़ी गांव में मूसलाधार वर्षा ने एक गरीब परिवार को बेहाल कर दिया है। जहां पिता का दो मंजिला स्लेटपोश कच्चा मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया, वहीं साथ लगते बेटे के पक्के मकान में जमीन धंसने से जगह-जगह दरारें आ गई हैं।जानकारी देते हुए पीड़ित जीत राम ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे बताया कि प्रधान व पटवारी ने मौका किया है, प्रशासन सहायता प्रदान करें।