गोदू बिगहा ताडपर गांव के एक युवक को पाठक टोली मुहल्ले में अचेत अवस्था में पुलिस में पहुंच अस्पताल, मंगलवार की शाम 7:00 बजे 112 पुलिस ने शहर के पाठक टोली में अचित अवस्था में पड़े एक युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचा है, इलाज के दौरान अचित अवस्था में बड़े युवक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के गोदू बिगहा तारपर गांव निवासी उमाशंकर पांडे के रूप में किया गया.