पैलानी: मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पैलानी की मिशन शक्ति टीम ने प्राथमिक विद्यालय कूकवाखास में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
Pailani, Banda | Oct 15, 2025 पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में थाना पैलानी की मिशन शक्ति टीम नेंं प्राथमिक विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें बच्चों को सरल भाषा में गुड टच बैड टच तथा आपातकालीन पुलिस सेवा के बारे में जानकारी दी है।