जोगिंदरनगर के बालकरूपी में डीजे का काम करने वाले राकेश कुमार ने पुलिस प्रशासन से उसके चोरी हुए सामान को जल्द ढूंढने व चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई। राकेश कुमार ने कहा कि बीते 6 रोज पहले उसकी दुकान से 6 लाख का सामान चोरी हो गया था,जिसकी एफ आई आर दर्ज करवाई है परंतु 6 दिन भी जाने के बाद भी अभी तक चोरों का पता नहीं लगा है। अतः इस बारे पुलिस जल्द कोई कदम उठाए।