जोगिंदर नगर: बालकरूपी में डीजे का काम करने वाले युवक ने पुलिस प्रशासन जोगिंदरनगर से उसके चोरी हुए सामान को जल्द ढूढने की लगाई गुहार
जोगिंदरनगर के बालकरूपी में डीजे का काम करने वाले राकेश कुमार ने पुलिस प्रशासन से उसके चोरी हुए सामान को जल्द ढूंढने व चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई। राकेश कुमार ने कहा कि बीते 6 रोज पहले उसकी दुकान से 6 लाख का सामान चोरी हो गया था,जिसकी एफ आई आर दर्ज करवाई है परंतु 6 दिन भी जाने के बाद भी अभी तक चोरों का पता नहीं लगा है। अतः इस बारे पुलिस जल्द कोई कदम उठाए।