आरोन: बखान गांव में लेन-देन को लेकर युवक ने दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया, मामला दर्ज
Aron, Guna | Oct 22, 2025 आरोन थाना के बखान निवासी धर्मेंद्र धाकड़ ने रुपए के लेनदेन में मारपीट के आरोप लगाए है। 22 अक्टूबर को दर्ज FIR ने फरियादी ने पुलिस को बताया, 20 अक्टूबर दीपावली की रात गांव के गोविंद धाकड़ ने रुपए के लेनदेन को लेकर बुलाया। जब उसके घर पहुंचा तो गोविंद और देवेंद्र धाकड़ ने बातों ही बातों में विवाद बढ़ने पर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।