फारबिसगंज: बथनाहा थाना पुलिस ने वारंटी के घर विधिवत् इश्तेहार तामिला किया
फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत बथनाहा थाना पुलिस द्वारा रविवार के दोपहर वारंटी के घर विधिवत् इश्तेहार तामिला किया गया ,बता दें फरार अपराधी के घर जाकर पुलिस लगातार उनके परिवार एवं घर पर इश्तेहार जारी किया है।