सोजत: सोजत में 2015 में आवारा सांड की चपेट में आकर व्यापारी की हुई थी मौत, एडीजे कोर्ट ने नगर पालिका का अकाउंट किया सीज
Sojat, Pali | Dec 18, 2025 वर्ष 2015 में सोजत में एक युवा व्यापारी को आवारा सांड ने चपेट में ले लिया था जिससे उसकी मौत हुई थी । मृतक के परिजनों ने नगर पालिका को दोषी मानते हुए एडीजे कोर्ट सोजत में वाद प्रस्तुत किया था जिस पर न्यायालय ने नगर पालिका को मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए थे । मुआवजा राशि नहीं देने पर कोर्ट के निर्देश पर नगर पालिका का अकाउंट सीज किया हे ।