गुलाना: मंत्री परमार ने पोलाय खुर्द गौशाला में किया गौ-पूजन, मप्र पशुपालन विभाग के कार्यक्रम में हुए शामिल
उच्च शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार मंगलवार दोपहर 2 बजे ग्राम पोलाय खुर्द स्थित गौशाला पहुंचे। उन्होंने मध्य प्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा आयोजित गौ-पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर मंत्री परमार ने गौ-माता की सेवा और पूजन-अर्चन किया। उन्होंने गौशाला में सभी गायों को गुड़ और घास भी खिलाया।