सिमडेगा: राष्ट्रीय पोषण माह पर जिले में कार्यक्रम, स्तनपान कक्ष की शुरुआत, डीसी ने क्या कहा, जानिए
राष्ट्रीय पोषण माह पर जिले में स्वस्थ नारी स्वस्थ समाज, आदिकरण योगी पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्तनपान कक्ष की भी शुरुआत की गई है, जहां माताओं के साथ बच्चों के लिए खिलौने व शैक्षिक सामग्री उपलब्ध है। डीसी कंचन सिंह ने रविवार 2 बजे जानकारी दी।