रुधौली: भीटा खुर्द गांव में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने युवक पर चाकूओं से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Rudhauli, Basti | Oct 18, 2025 बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के भीटा खुर्द गांव में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने युवक पर चाकूओं से हमला कर दिया। घटना में घायल प्रिंस यादव को परिजन एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज बस्ती के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घर के सामने बांस का घेरा टूटने को लेकर विवाद शुरू हुआ था।