महेंद्रगढ़: महेन्द्रगढ़ सीआईए ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को पकड़ा, देसी पिस्टल बरामद, तस्करी नेटवर्क की जांच जारी
महेंद्रगढ़ पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी नवदीप वासी पाली से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद की है। आरोपी यह अवैध हथियार कहां से लाया था इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ उसपर कोई आपराधिक मामला दर्ज है कि नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।