रामगंजमण्डी: रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन के पीछे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन स्थित मोटरसाइकिल पार्किंग स्थल के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तत्काल रामगंजमंडी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस ने यह जानकारी दी।