कहलगांव: भैना बांध में मिला एक महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
भागलपुर जिला के का कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सनोखर थाना क्षेत्र के छोटी नाकी भैना बांध मैं एक महिला का अज्ञात शव बहता हुआ मिला। वही शव मिलने सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई हे।