निसिंग: गाँव ओगंद में बिजली कनेक्शन काटने पर भा.कि.यू. के सदस्यों ने बिजली बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया
Nising, Karnal | Jan 29, 2025 गांव ओगंद में उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटने को लेकर भा.कि.यू के सदस्यों ने आज बिजली बोर्ड कार्यालय के बाहर बिजली विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन जिला उप प्रधान यशपाल राणा ने की। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव ओगंद में एक उपभोक्ता ने जब बिल भर दिया तो कर्मचारियों ने उसका बिजल