गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर रविवार को 11 बजे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा रंगोली व बैनर के माध्यम से मतदाताओं को 11 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए लोकतंत्र की मजबूती में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया गया।