जुन्नारदेव एवं दमुआ के होटलों में खाद्य विभाग ने की सघन जांच, सैंपल ज़ब्त
Junnardeo, Chhindwara | Oct 16, 2025
कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में खाद्य विभाग द्वारा 16 अक्टूबर गुरुवार 5:00 बजे जुन्नारदेव एवं दमुआ के होटलों में सघन जांच की एवं मिठाई व नमकीन कि सिंपल की जांच की जाकर खराब सामग्री को नष्ट करवाया साथ ही साथ एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक को भी नष्ट किया गया कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी संध्या मार्को, कनिष्ट आपूर्ति अधि.रविन्द्र कुमरे मौजूद रहे।