फूलिया कलां: ग्राम पंचायत सणगारी में सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ
सेवा पर्व पखवाडे के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर केम्प का ग्राम पंचायत सणगारी में आयोजन किया गया। जिसमे आम-जन द्वारा काफी उत्साह से भाग लिया। फूलियाकलां उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश जाट, तहसीलदार फूलियाकलां रामदेव धाकड एवं प्रशासक ग्राम पंचायत सणगारी भागचन्द चाड़ा के दिशा-निर्देशन में 15 विभागों ने आमजन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुंचाई।