तिसरी: पिपराटांड में ध्वस्त पुलिया के पुनर्निर्माण को लेकर बाबूलाल ने डीसी को लिखा पत्र
Tisri, Giridih | Sep 15, 2025 तिसरी प्रखंड अंतर्गत पिपराटांड जाने वाली मुख्य सड़क स्थित ध्वस्त हुई पुलिया को बनवाने के लिए नेता प्रतिपक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने अनुशंसा की है। उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त के नाम पत्र लिखकर पिपराटांड में अनावध निधि से पुलिया निर्माण कराने की अनुशंसा की है।