झंडूता: समोह में एक व्यक्ति पर हमला कर मोबाइल, पर्स और गाड़ी की चाबी लूटे गए
थाना झंडूता क्षेत्र से लूट और हमला करने का मामला दर्ज हुआ है। गांव भड़ोली खुर्द निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि 10 अक्तूबर की रात लगभग 3 बजे वह अपनी गाड़ी में समोह जंगल रेन शैल्टर के पास सो रहा था। तभी चुनी लाल नामक व्यक्ति एक वाहन में आकर उसके ऊपर किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।