कोडरमा: उपायुक्त की अध्यक्षता में यूटिलिटी टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, जलापूर्ति, विद्युत एवं पथ योजनाओं की हुई समीक्षा
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल एवं पथ से संबंधित यूटिलिटी टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान झुमरी तिलैया शहरी जलापूर्ति योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।