टोंक: बगड़ी रोड पर अनियंत्रित बाइक फिसलने से बाइक सवार महिला घायल हुई
Tonk, Tonk | Oct 22, 2025 टोंक जिले के पीपलू कस्बे के पास बगड़ी रोड पर बुधवार रात्रि करीब 8:30 बजे सड़क पर चलती बाइक के आगे जंगली जानवर आने की वजह से अनियंत्रित बाइक फिसल गई।बाइक सवार भरत व उसकी पत्नी केशंता गिरने से घायल हो गए। जिनको ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलू पहुंचाया।