कांडी थाना क्षेत्र के सुंडीपुर में अतिक्रमित भूमि खाली करने के लिए कांडी अंचल द्वारा चौकीदार के माध्यम से 11 लोगों को नोटिस भेजा गया है। इस संबंध में पीड़ित सुरेश राम ने बताया कि उनके अलावा भदाई राम, बुधन पासवान, मधया कुंवर, जीतकेश्वर पासवान सहित कई गुमटी, सैलून, होटल समेत 11 लोगों को कांडी अंचल द्वारा नोटिस मिला है। इसमें यह लिखा गया है कि 16.12 मंगलवार तक