अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के मालती व रिउला घाट पर नीमचक बथानी डीएससी सुरेंद्र कुमार सिंह जिला खनन पदाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मालती व रिउला घाट से बालू लदे 5 ट्राली को जब्त किया गया है। वहीं बालू चोर इंजन को लेकर भागने में सफल रहे। इसकी जानकारी नीमचक बथानी डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह ने दी।