देव: सनोघा नहर के पास से 112 लीटर देसी महुआ शराब और शराब तस्कर के उपयोग की दो मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Deo, Aurangabad | Sep 15, 2025 थानाध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली मोटरसाइकिल से शराब ले जाया जा रहा है सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा सूचना के संबंध में बड़ी पदाधिकारी को सूचित करते हुए देव थाना अंतर्गत बेढनी पुल से 100 मी पश्चिम सनोघा नहर के पास से अवैध शराब निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध छापामारी कर कुल 112 लीटर देसी महुआ शराब एवं शराब तस्कर में