बरही: ग्राम कुठिया महंगवा में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन जारी, प्रशासन रोक लगाने में नाकाम
Barhi, Katni | Jan 10, 2026 बरही थाना क्षेत्र के कुठिया महंगवा में नियम को ताक में रखकर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहा है जिसपर प्रशासन रोक लगाने में नाकाम है,गांव के अशोक उपाध्याय ने बताया कि मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों सहित सीएम हेल्पलाइन में की गई है इसके बावजूद कार्यवाही नही की जा रही जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है।