बिहारीगंज पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमला कर जख्मी कर देने के दर्ज मुकदमे में एक आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहनपुर पंचायत के रहटा वार्ड नंबर 05 निवासी शंभू साह के रूप में किया गया । उसी गांव के महेन्द्र साह ने मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।