रावतसर: रावतसर में खेत की फसल पलटने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार जनों पर रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज
रावतसर पुलिस थाने में चार जनों के खिलाफ खेत की फसल को पलटने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से सोमवार को मिली जानकारी अनुसार नरेश कुमार निवासी चाईया ने विनोद जय लाल महेंद्र व रोहिताश पर उसकी कब्जा काश्त खेत की बिजाई की गई फसल को पलटने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते मामला दर्ज करवाया है।