सैदपुर: मृत गाय को भू-समाधि देने के बाद सैदपुर नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर नहा रहा युवक गंगा में डूबा, परिजनों में मचा हाहाकार
पालतू गाय की मृत्यु हो जाने पर उसे भू-समाधि देने के बाद सैदपुर नगर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर साथियों के साथ नहा रहे युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गयी। घटना के लगभग 10 मिनट बाद उसे किसी प्रकार ढूंढ़कर गहरे पानी से बाहर निकाला गया , लेकिन तब तक उसकी साँसें उखड़ चुकी थी। सूचना मिलने पर वहाँ पहुँची सैदपुर पुलिस उसे लेकर सीएचसी गयी, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया।