पिंडवाड़ा: सरुपगंज राजकीय अस्पताल में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख और भाजपा नेताओं ने दवाई वितरण कक्ष का किया उद्घाटन
सरूपगंज राजकीय अस्पताल पहुंचे जालौर सिरोही सांसद लुबाराम चौधरी, पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, भावरी सरपंच मंगनी देवी , रोहिड़ा सरपंच पवन राठौड़ भुवनेश राजपुरोहित सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद अस्पताल में दवाई वितरण कक्ष का किया उद्घाटन अस्पताल में चल रहे शिविर का लिया जायजा