मिर्ज़ापुर: ताड़ गांव में दबंगों ने घर में घुसकर युवक के मुंह में पिस्टल डालकर दी धमकी, मामला देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के टाड़ गांव की रहने वाली महिला ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर घर में घुसे दबंगों द्वारा बेटे के मुंह में पिस्टल डालकर धमकी देने का आरोप लगाया। महिला धर्मावती देवी ने कहा कि 19 अक्टूबर का यह मामला है जब दो युवक घर में घुस आए और पिस्टल लेकर बेटे के मुंह में डाल दिया। आरोपियों ने जमीन पर पटक दिया और जान से मारने की धमकी दी।