कोंडागांव: मडानार गाँव में मक्का खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ
कोण्डागांव जिले के मडानार गाँव में आईसीएम रबी कार्यक्रम के अंतर्गत मक्का खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 10 गाँवों से लगभग 200 किसान उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओमप्रकाश पटेल ने किया। उन्होंने खेत की तैयारी, बीज चयन,बुवाई की विधियाँ, खरपतवार नियंत्रण तथा बीज उपचार जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।