मानिकपुर: जिला मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में मनाई गई रतनप्पा कुम्हार की 116वीं जयंती
चित्रकूट जिला मुख्यालय में रविवार दोपहर 1 बजे संविधान सभा के सदस्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डाॅ रतनप्पा कुम्हार की 116वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवाओं व होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसे महापुरुषों का सम्मान करती है।