सुसनेर: सुसनेर के सिविल अस्पताल में महिला नसबंदी शिविर आयोजित, डॉ. जैन ने 27 ऑपरेशन किए
सुसनेर में पुराना बस स्टैंड के समीप स्थित सुसनेर के शासकीय सिविल अस्पताल में सोमवार को शाम 6 बजे करीब महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ विपिन जैन शुजालपुर द्वारा सिविल अस्पताल में महिलाओं के 27 नसंबदी सफल ऑपरेशन किए गए।